-गांव में चल रही कंपनियों में ग्रामीण देंगे धरना
-ग्रामीणों ने प्राधिकरण के प्रति जताई नाराजगी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने डाढ़ा गांव की जमीन का अधिग्रहण कई साल पूर्व किया था। नियम के तहत ग्रामीणों को 6 प्रतिशत का प्लाट मिलना था। अधिकारियों ने जल्द प्लाट दिलाने का आश्वासन दिया था, वह आश्वासन आज तक पूरा नहीं हो पाया। ग्रामीण प्राधिकरण कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुके हैं। हक न मिलने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। गांव में हुई बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए और कंपनियों पर धरना देने का निर्णय लिया।
यह लिया निर्णय
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गांव कि जिन जमीनों का अधिग्रहण किया था वर्तमान में उन पर कई कंपनियां चल रही हैं, लेकिन ग्रामीणों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। गांव में हुई बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि मांग पूरी होने तक कंपनियों पर धरना दिया जाएगा। धरना देने की रणनीति ग्रामीणों के द्वारा जल्द तैयार की जाएगी। बैठक में वीर सिंह, चौधरी पीतम, खैराती, सतवीर, मस्तू, मिंटू सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
