-सोसायटी में घटिया गुणवत्ता पर लोगों ने जताई नाराजगी
-पूर्व में भी विभिन्न सोसायटी में सामने आ चुकी है घटना
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में निर्माण की गुणवत्ता लगातार सवालों के घेरे में है। आए दिन किसी न किसी सोसायटी में प्लास्टर का टुकड़ा गिरने का मामला सामने आता रहता है। ताजा मामला अजनारा होम्स सोसायटी का है। गनीमत थी कि घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। घटना पर लोगों ने नाराजगी जताई है साथ ही निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया है।
दो वाहन क्षतिग्रस्त
अजनारा होम्स सोसायटी के एक टावर से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा ओपर एरिया पार्किंग में खड़ी स्कूटी व कार पर गिरा। इससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। तेज आवाज होने पर सोसायटी के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों का कहना है कि सोसायटी में निर्माण की क्लालिटी घटिया है। सोसायटी में कई जगहों पर प्लास्टर झड़ रहा है, उसे सही नहीं कराया जा रहा है। ज्ञात हो कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई अन्य सोसायटी में भी कुछ सप्ताह पूर्व प्लास्टर गिरने का मामला सामने आया था।
