-शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने एकत्र किया नमूना
-अन्‍य स्‍थानों पर भी खाद्य विभाग की टीम ने चलाया अभियान

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सड़क के किनारे बिकने वाले मोमोज लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य पर भारी पड़ रहे हैं। मोमोज खाने से लगातार लोगों के बीमार होने का मामला सामने आ रहा है। अल्‍फा कामर्शियल बेल्‍ट से खरीदे गए मोमोज को खाने से एक ही परिवार के चार सदस्‍य बीमार होकर अस्‍पताल पहुंच गए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छोड़ा गया। शिकायत के बाद दुकान पर पहुंचकर खाद्य विभाग की टीम ने मोमोज के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे हैं।

देर से की शिकायत
मोमोज खाने वाले चारों लोगों को कुछ देर बाद उल्‍टी व दस्‍त की शिकायत हो गई। परिवार के लोगों ने उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया। खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पीडि़त ने देर से शिकायत की, इस कारण जिस मोमोज को खाने से चार लोग बीमार हुए थे उसका नमूना नहीं मिल पाया। दुकान से दूसरे मोमोज का नमूना एकत्र कर जांच के लिए लैब भेजा गया है। ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व भी मोमोज खाने से 50 से अधिक लोग बीमार हो गए थे।