द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: डेल्‍टा एक सेक्‍टर में स्थित मॉडर्न स्‍कूल में चल रहे योग शिविर में आने वाले लोगों की संख्‍या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शाहरवसियों की योग शिविर में उत्साहपूर्वक उपस्थिति पर खुशी व्यक्त करते स्‍वामी कर्मवीर महाराज ने कहा कि ग्रेटर नोएडा शहरवासी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं, अच्छी बात है लेकिन इसके साथ सभी को संयमित जीवनशैली व खानपान को भी अपनाना चाहिए। योग प्राणायाम के बाद विशेष योगनिद्रा-शवआसान का अभ्यास कराते हुए कर्मवीर महाराज ने बताया कि योग-प्राणायाम से शरीर को अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति से आनंद मिलता है। लेकिन मन और आत्मा को आनंद की प्राप्ति करानी है तो आपको ध्यान-मैडिटेशन-आध्यात्म को अपनाना होगा। उन्‍होंने कहा कि दैनिक योग-प्राणायाम के साथ ध्यान, ॐ का जाप व योग निद्रा आदि करने से आनंद की प्राप्ति होगी।

यज्ञ के साथ होगा समापन
विशाल योग शिविर का समापन 1 जून को होगा।
आयोजन समिति के वीरेश भाटी ने बताया की 1 जून को योग शिविर का समापन यज्ञ के साथ किया जाएगा। जिसमे विशेष औषधियों से युक्त सामग्री से आहुतियाँ दी जाएँगी, इससे वातावरण का शुद्धिकरण भी होगा। विजेंद्र आर्य ने बताया कि भजनोपदेशक व विद्वान कुलदीप विद्यार्थी के सुंदर भजनों के साथ शिविर की दैनिक शुरुआत होने से अद्धभुत वातावरण बन रहा है।