-अधिकारी प्रदेश में कहीं से भी अप्रूव्ड कर सकेंगे फाइल
-अधिकारियों की ईमेल आईडी और डिजिटल साइन हो रहे तैयार
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जनता की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर प्रदेश के सभी सरकारी महकमों को ई-ऑफिस में तब्दील किया जा रहा है। जिसका खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी। ग्रेटर नोएडा भी ई-ऑफिस की दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्राधिकरण के सभी स्थाई स्टाफ का (अधिकारी-कर्मचारी दोनों) ईमेल आईडी तैयार हो गए हैं और डिजिटल साइन तैयार किया जा रहा है। ई-ऑफिस से सभी फाइलें ऑनलाइन हो जाएंगी। अधिकारी-कर्मचारी कहीं भी बैठे हों, वहीं से फाइलें साइन कर सकेंगे। फाइलों पर अप्रूवल का समय व तिथि दोनों ही अंकित होगा, जिससे कर्मचारी व अधिकारी फाइलों पर समय से अप्रूवल दे सकेंगे। नई व्यवस्था से काम में विलंब नहीं होगा।
तैयार हो रहा डिजिटल साइन
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि इस कार्य के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से प्रबंधक सिस्टम डाक्टर केएम चौधरी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनकी अगुवाई में सिस्टम विभाग की टीम कार्य कर रही है। प्राधिकरण के अधिकांश अधिकारियों व कर्मचारियों के ईमेल आईडी तैयार हो गए हैं और डिजिटल साइन तैयार किया जा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में ई ऑफिस पर काम करने वालों की संख्या लगभग 160 है। जिन अधिकारियों व कर्मचारियों के ईमेल आईडी अब तक नहीं बन सके हैं और डिजिटल साइन भी बाकी है, उनके कागजात लेने के लिए प्राधिकरण की तरफ से दो व तीन जून को प्राधिकरण ऑडिटोरियम में शिविर लगवाया जाएगा। जिसमें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का डिजिटल साइन बनवाने के लिए आधार, पैन और प्राधिकरण का पहचान पत्र लाने को कहा गया है।
