-बदमाशों ने पुलिस टीम पर कर दी थी फायरिंग
-घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्‍पताल में कराया गया भर्ती

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गाड़ी में सवारी को बैठाने के बाद बदमाशों के द्वारा हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया जाता था। पीडि़त की शिकायत के बाद बीटा दो कोतवाली पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। बीटा-2 पुलिस रात में एनआरआई कट परिचौक के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने सामने से आ रही ईको गाडी को रूकने का इशारा किया गया। कार सवार बदमाशों ने खुद को घिरा देख कर गाडी से उतर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में आकाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। कांबिंग के दौरान उसके दो अन्‍य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों के पास से लूट के दो मोबाइल फोन, दो तमंचे, कारतूस, चाकू और लूट में इस्तेमाल होने वाली ईको गाडी बरामद हुई है।

बदमाश हैं शातिर अपराधी
गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान कृष्ण और राम मौर्या के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सभी बदमाश शातिर किस्‍म के अपराधी हैं। इनके द्वारा बरामद ईको कार में सवारी को बैठाने के बाद लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। बदमाश आकाश पर 6, कृष्‍ण व राम मौर्य पर दो-दो मुकदमें दर्ज हैं। बदमाशों के पास से लूट के दो मोबाइल फोन, 2500 रुपये नगद, आधार कार्ड, आईडी, चाकू व अन्‍य सामान बरामद हुआ है।