-परिवहन विभाग के द्वारा निरंतर की जा रही कड़ी कार्रवाई
-वित्‍तीय वर्ष में 266 वाहनों पर हो चुकी है कार्रवाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ओवरलोड वाहनों पर परिवहन विभाग की कड़ी कार्रवाई लगातार जारी है। इस वित्‍तीय वर्ष में अब तक विभाग के द्वारा 266 वाहनों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई से 1 करोड़ 48 लाख रुपए का शुल्‍क वसूला गया। अधिकारियों का कहना है कि यह शुल्‍क पिछले वर्ष से लगभग तीन गुना अधिक है। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन गौतमबुद्ध नगर डाक्‍टर उदित नारायण पांडेय का कहना है कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

नहीं करते नियम का पालन
बड़े वाहन चालकों के द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जाता है। वाहन में क्षमता से अधिक सामान लादकर वाहन दौड़ाया जाता है। इस कारण अक्‍सर दुर्घटना की संभावना रहती है। उदित नारायण पांडेय ने बताया कि अकेले मई माह में ओवर लोडिंग पर कडी कार्यवाही करते हुए 146 वाहनों के विरुद्ध चालान कर बादलपुर और सेक्टर 62 में मुकदमा दर्ज कराया गया। उनका कहना है कि वाहन में क्षमता से अधिक माल लादने से कई गंभीर नुकसान हो सकते हैं। यह न केवल वाहन चालकों और सड़क पर चलने वालों के लिए खतरा पैदा करता हैं बल्कि आर्थिक और पर्यावरणीय नुकसान भी पहुंचाते हैं। उन्‍होंने अपील की है कि ओवरलोडिंग से बचें और सुरक्षित भविष्य बनाएं।