द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: महर्षि पतंजलि अंतरराष्‍ट्रीय योग विद्यापीठ के संस्थापक योगऋषि स्वामी कर्मवीर महाराज के सानिध्य में मॉर्डन स्कूल सेकटर डेल्टा-1 में चल रहा योग शिविर रविवार को समाप्‍त हो गया। समापन के अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में बड़ी संख्‍या में लोगों ने आहुति दी। विशेष संकल्‍प मंत्रो के साथ सभी लोगों से आहुति लगवाई गई। लोगों ने संकप्‍ल लिया कि योग-प्राणायाम-ध्यान-आध्यात्म को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर शरीर को निरोगी बनाएंगे और सात्विक भोजन व विचारों को ग्रहण कर अपने शरीर-मन-मस्तिष्क को स्वस्थ बनाएँगे।

नियमित करें योग
आयोजन समिति से सतेंद्र नागर आर्यबन्धु ने बताया कि कर्मवीर महाराज ने शिविर में लोगों की अच्‍छी उपस्थिति को देखकर कहा की आपकी योग-प्राणायाम के प्रति रुचि देखकर अच्छा लगा। सभी से अपील की कि शिविर के बाद भी इस दिनचर्या को जारी रखें और स्वस्थ-सुखी रहें। बिजेंद्र आर्य ने बताया कि इस बार के शिविर का आयोजन सफल-दिव्य ओर भव्य रहा। प्रधान मांगेराम आर्य ने बताया कि लोगों ने समापन यज्ञ में पहुचकर आहुति लगाई ओर अगले वर्ष इसी उत्साह से पुनः शामिल होने की अभिलाषा जताई। इस अवसर पर हरिश्चंद्र भाटी, वीरेंद्र डाढा, ओमवीर भाटी, डाक्‍टर महकार खारी, अजीत दौला, सरदार मनजीत सिंह, आलोक नागर, विकास जतन भाटी, धर्मवीर प्रधान, चमन शास्त्री, कमल आर्य व अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।