-1 से 15 जून तक चलेगा अभियान
-अभियान के पहले दिन 15 वाहनों पर हुई कार्रवाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नियम के तहत निजी वाहनों का उपयोग व्‍यावसायिक रूप से नहीं कर सकते हैं। इसके लिए परमिट लेना अनिवार्य होता है। बड़ी संख्‍या में लोगों के द्वारा निजी वाहनों का व्‍यावसायिक उपयोग कर सरकार को राजस्‍व का चूना लगाया जा रहा है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग ने 1 से 15 जून तक विशेष अभियान शुरू किया है। अभियान के दायरे में स्कूल, ओला, उबर, जोमैटो आदि में उपयोग होने वाले निजी वाहन आएंगे। अभियान के पहले दिन विभाग ने 15 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है।

गठित की गई है टीम
एआरटीओ डॉ उदित नारायण पांडेय ने बताया कि अभियान के अंतर्गत स्कूलों में संचालित निजी वैन, ओला, उबर, जोमैटो आदि में उपयोग होने वाली निजी मोटरसाइकिलें और अन्य वाहन , सरकारी और अर्ध-सरकारी विभागों में किराए पर अनुबंधित गैर-व्यावसायिक वाहनों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए पांच प्रवर्तन टीमें गठित की गई हैं। जिनमें तीन सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) और दो यात्रीकर अधिकारी (पीटीओ) शामिल हैं। यह 15 दिवसीय अभियान प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने, राजस्व हानि को रोकने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी निजी वाहन बिना वैध परमिट व्यावसायिक कार्य नहीं कर सकता।