द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-2 नोएडा पुलिस और सीआरटी (क्राइम रिस्पॉन्स टीम) की संयुक्त कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। टीम ने एक्सप्रेस वे सर्विस रोड, सेक्टर 93 कट के पास से पांच शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 26.5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं, जिनका उपयोग गांजा सप्लाई में किया जा रहा था।

गिरफ्तार किए गए आरोपित
-चंदन राव पुत्र स्व. सुरेश राव, निवासी सेक्टर-66, ममूरा, नोएडा
-अजीम पुत्र नदीम खान, निवासी बी-98, तिगड़ी एक्सटेंशन, नोएडा
-शमीम पुत्र निजाम, निवासी अकबरपुर, थाना तुगलकाबाद, दिल्ली
-बंटी कुमार पुत्र लेखपाल सिंह, निवासी ग्राम कालोली, थाना अनूपशहर, जनपद बुलंदशहर
-सूरज राव पुत्र स्व. सुरेश राव, निवासी जीजीखान रोड, अबुलमोदी, कोलकाता (पश्चिम बंगाल), हाल निवासी सेक्टर-66, ममूरा, नोएडा

यह हुआ बरामद
2 किलोग्राम ओजी गांजा, 8 किलोग्राम शिलांग गांजा, 16.5 किलोग्राम मेंगो गांजा, कुल मात्रा 26.5 किलोग्राम, तीन बाइकें

अपराध करने का तरीका
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे थाईलैंड, शिलांग और पहाड़ी क्षेत्रों से गांजा मंगवाकर उसकी पैकिंग करते थे और एनसीआर के विभिन्न इलाकों में रिटेलर्स को सप्लाई करते थे। तस्कर जगह-जगह बदलते रहते थे ताकि पकड़ से बच सकें। निश्चित ग्राहक न होने के चलते वे जहां अच्छा दाम मिलता, वहीं गांजा बेचते। वह संचार के लिए केवल व्हाट्सएप कॉल का इस्तेमाल करते थे ताकि पुलिस ट्रेस न कर सके। मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल गांजा पहुंचाने के लिए किया जाता था।