-स्‍टेलर जिमखाना में आयोजित हुआ कार्यक्रम
-सभी को किया गया प्रमाण पत्र का वितरण

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नालेज पार्क स्थित एनआईईटी कॉलेज के द्वारा दो दिवसीय लीडरशिप एक्‍सीलेंस प्रोग्राम, फैकल्‍टी टीम बिल्डिंग व वेलनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आयोजन स्‍टेलर जिमखाना क्‍लब में हुआ। कार्यक्रम संस्‍थान के संकाय सदस्‍यों विभागाध्‍यक्षों व शैक्षणिक नेतृत्‍व टीम को एक साथ लाने के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आए सभी शिक्षाविदों ने अपना अनुभव साझा किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

विभिन्‍न सत्र का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में नेतृत्‍व क्षमता विकास पर केंद्रित सत्रों का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों ने रणनीतिक सोच, नवाचार, परिवर्तनशील नेतृत्‍व जैसे विषयों पर विचार प्रकट किया गया। इस अवसर पर संस्‍थान के निदेशक डाक्‍टर विनोद एम कापसे ने कहा कि कार्यक्रम हमारे विश्‍वास को दर्शाता है कि प्रेरित, सशक्‍त व संतुलित शिक्षक ही भविष्‍य के नेताओं को गढ़ने में सक्षम होते हैं। ऐसे कार्यक्रम से सहयोग व संस्‍थागत लक्ष्‍य के प्रति एकजुटता भी बढ़ती है।