द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना बिसरख पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए दुपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने गिरोह के चार सक्रिय और शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 चोरी की मोटरसाइकिलें एवं दो अवैध तमंचे मय चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

इनकी हुई धरपकड़
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहताश पुत्र धर्मपाल, चाँद पुत्र नसीम, कालेश प्रताप सिंह पुत्र ज्ञान सिंह और राम कुमार पुत्र मुन्नी लाल के रूप में हुई है। ये चारों आरोपी लंबे समय से नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

गिरोह का सरगना और अपराध की योजना
पुलिस के अनुसार गिरोह का सरगना रोहताश है, जो पॉश कॉलोनियों और हाउसिंग सोसाइटियों में घुसकर वहां खड़ी मोटरसाइकिलों को चुराने में माहिर है। वह सुरक्षा गार्डों को बातों में उलझाकर सोसाइटी के अंदर प्रवेश करता और पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिलें चोरी कर लेता था। चोरी की गई मोटरसाइकिलें बाहर खड़े उसके साथी चाँद, कालेश प्रताप और राम कुमार को सौंप दी जाती थीं। अन्य तीनों आरोपी भीड़भाड़ वाले बाजारों और सोसाइटी के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाकर चोरी करते थे। चोरी के बाद वाहन को अधबनी इमारतों या सुनसान स्थानों पर छिपा दिया जाता था और फिर उन्हें बेच दिया जाता था।

पुलिस टीम को मिला प्रोत्साहन
इस सराहनीय कार्य के लिए डीसीपी सेंट्रल नोएडा द्वारा पुलिस टीम को ₹25,000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। थाना बिसरख पुलिस की यह कार्रवाई एनसीआर क्षेत्र में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। पुलिस ने बताया कि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।