द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सर्वाइकल कैंसर, जागरुकता ही बचाव है विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन महिला उन्‍नति संस्‍था के द्वारा जिलाध्यक्ष रैनुबाला शर्मा की अध्यक्षता नॉलेज पार्क स्थित IIMT कॉलेज में किया गया। प्रदेश अध्यक्ष स्वीटी अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतना महिलाओं के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। महिलाओं को समय-समय पर अपनी जांच कराते रहना चाहिए। संगठन की प्रवक्ता शालिनी सिंह ने बताया कि गोष्ठी में महिलाओं में बढते सर्वाइकल कैंसर को लेकर  जागरूकता बढाने के लिए जगह जगह Awareness Workshop आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

सदस्‍यों को दी जिम्‍मेदारी
इस अवसर पर संगठन की मीडिया प्रभारी दीपा रानी ने बताया कि संगठन में नए सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई। रीना राज को ग्रेटर नोएडा वेस्ट उपाध्यक्ष, रति गुप्ता को आर्ट एंड कल्चर प्रमुख और समाजसेवी ज्योति सिंह को ग्रेटर नोएडा शहर अध्यक्ष के साथ-साथ जनसंपर्क अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई। डाक्‍टर वंदना सिंह और रेनूबाला शर्मा को संगठन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर संगठन के संस्थापक डाक्‍टर राहुल वर्मा, महासचिव अनिल भाटी, रणवीर चौधरी, विजय तंवर, सीमा भाटी, अर्चना शिरोमणी, पूजा अवाना, नीलम यादव, पूजा भगिया, अंकिता राजपूत, रानी देवी, माधुरी चौहान, सुधा सिंह, लक्ष्मी गर्ग, दर्शना कुमारी, एलिजाबेथ गिब्सन और हेमा शर्मा आदि लोग मौजूद थे।