-बिसरख से चार मूर्ति चौक की तरफ जाने पर 150 मीटर पहले मेन कैरिज-वे वाहनों के लिए बंद
-नोएडा, प्रताप विहार व गौड़ सिटी की तरफ जाने वाले वाहन चालक सर्विस रोड का करें इस्तेमाल
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौक पर अंडरपास का निर्माण तेज हो गया है। चौराहे के साथ ही अब प्राधिकरण ने बिसरख से चौक की तरफ मेन कैरिज-वे पर भी काम शुरू करा दिया है। मेन रोड को वाहनों के लिए बंद किया गया है। वाहनों को सर्विस रोड से निकाला जा रहा है। लोगों की सुविधा के लिए प्राधिकरण ने सर्विस रोड को चौड़ा कर दिया है। वाहन पुलिस चौकी के सामने से लेफ्ट लेकर मेन कैरिज-वे से होकर नोएडा की ओर जा सकते हैं। गौड़ सिटी या फिर एनएच-24 जाने वाले वाहन भी हिंडन पार कर यूटर्न लेकर जा सकते हैं। अंडरपास का निर्माण लगभग 92 करोड़ रुपए से कराया जा रहा है। निर्माण के बाद वाहन फर्राटा भरते नजर आएंगे।
एक साल का इंतजार
अंडरपास चार मूर्ति चौक से दोनों तरफ लगभग 350-350 मीटर लंबा बनेगा। इसे बनाने में करीब 92 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। इस अंडरपास के बनने से चार मूर्ति चौराहे पर ट्रैफिक की समस्या हल हो जाएगी। इसके पूरा होने में लगभग एक साल का समय और लगेगा। प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह का कहना है कि प्राधिकरण इस चौराहे से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों की परेशानी से भली भांति परिचित है। इसीलिए प्राधिकरण अंडरपास का कार्य तेजी से पूरा कराने की कोशिश कर रहा है।
