-विभिन्‍न स्‍थानों पर सफाई व्‍यवस्‍था का लिया जायजा
-ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: तेज तर्रार अधिकारियों में शुमार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी गुंजा सिंह एक्‍शन में आ गई हैं। विभाग के अधिकारियों के साथ उन्‍होंने विभिन्‍न स्‍थानों का दौरा किया। चार औद्योगिक इकाइयों को नोटिस जारी कर दिया। सी एंड डी वेस्ट का ढेर मिलने पर कॉन्ट्रैक्टर पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। उद्यान विभाग की कार्यशैली पर भी उन्‍होंने नाराजगी जताई। ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण मिलने पर उन्‍होंने उद्यान विभाग के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

भुगतान से होगी कटौती
दौरे में गुंजा सिंह सेक्टर ईकोटेक थ्री पहुंची। उन्‍हें सेक्टर में कई जगह मलबे (सी एंड डी वेस्ट) का ढेर मिला। उन्होंने संबंधित कॉन्ट्रैक्टर राइज इलेवन पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इस रकम की कटौती कॉन्ट्रैक्टर को होने वाले अग्रिम भुगतान से की जाएगी। सेक्टर में बल्क वेस्ट जनरेट करने वाली तीन औद्योगिक इकाइयों कोवेस्ट्रा इंडिया, मल्‍होत्रा इलेक्ट्रॉनिक्स और आईएलजेआईएन इलेक्ट्रॉनिक्स को नोटिस भी जारी किए। ये कंपनियां बल्क वेस्ट को प्रोसेस करने के लिए निर्धारित मानकों को पूरा नहीं कर रहीं थीं। नोटिस के एवज में इन कंपनियों से तीन कार्यदिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके बाद ओएसडी सेक्टर-1 स्थित ट्राइडेंट एंबेसी सोसाइटी पहुंची। यहां भी मानकों को अनुरूप कूड़े को प्रोसेस नहीं हो रहा था। ओएसडी ने इसे भी नोटिस जारी कर तीन कार्यदिवस में जवाब मांगा है।