द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-2 पुलिस और सीआरटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गांजा तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मिलन सुमन उर्फ रैक्स उर्फ चिन्टू, निवासी गली नंबर-8, शक्ति खंड-2, थाना इंदिरापुरम, जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 10 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग आठ लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा एक सफेद रंग की कार (वर्ना), मोबाइल फोन और तीन देशों की मुद्रा भी बरामद हुई है।

हिमाचल से पकड़ा गया 
थाना फेस-2 पुलिस व सीआरटी टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 8-20 के तहत वांछित आरोपी मिलन सुमन को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार के बाद पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए।

पूछताछ में खुलासा
आरोपी मिलन ने बताया कि उसके साथी अजीम, बंटी कुमार, सूरज राव, शमीम और चंदन राव के जेल जाने के बाद उसने स्वयं गांजे की तस्करी का नेटवर्क संभाल लिया था। उसने 10 किलो गांजा ऑर्डर करके नोएडा के फेस-2 क्षेत्र स्थित एक बंद पड़ी फैक्ट्री में छिपा कर रखा था और फिर खुद हिमाचल प्रदेश चला गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने फैक्ट्री से गांजे की पूरी खेप बरामद की।

तस्करी का तरीका
आरोपी शिलांग और पहाड़ी क्षेत्रों से गांजा मंगवाकर क्षेत्र में सप्लाई करता था। गांजा को पैकेजिंग कर महंगे दामों पर बेचा जाता था जिससे उसे भारी आर्थिक लाभ होता था। यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी पूर्व में जेल गए साथियों के माध्यम से नेटवर्क चलाता था और अब उसने नए लोगों के साथ तस्करी का काम शुरू कर दिया था।

अंतरराष्ट्रीय संबंध और आर्थिक लाभ
आरोपी के पास से थाईलैंड, अमेरिका और इंडोनेशिया की मुद्रा बरामद हुई है, जिससे इसकी अंतरराष्ट्रीय तस्करी से संबंधों की पुष्टि होती है। वर्ष 2020 तक इसके पास कुछ नहीं था, परंतु स्मगलिंग के जरिए करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है, जो कई राज्यों में फैली हुई है। पुलिस द्वारा अब इसकी संपत्तियों की जांच की जा रही है और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

एनसीआर में ड्रग सिंडीकेट पर प्रहार
पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से एनसीआर के स्कूलों और कॉलेजों में ड्रग सप्लाई करने वाले नेटवर्क पर बड़ा प्रहार हुआ है।