-मेंटेनेंस प्रबंधन दिखा रहा है घोर लापरवाही
-सोसायटी के बेसमेंट की स्थिति बद से बत्तर
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऊंची-ऊंची सोसायटी दूर से देखने में सुंदर लगती है लेकिन अंदर समस्याओं का गढ़ है। एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसायटी की स्थिति तो बद से बत्तर हो गई है। बेसमेंट में जमा पानी में मच्छर पनप रहे हैं। साथ ही बदबू भी आती है। लोगों के द्वारा मेंटेनेंस प्रबंधन से व्यवस्था में सुधार की मांग कई बार की गई लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। बेसमेंट की बदहाल स्थिति का वीडि़यो लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
कस्बे जैसे स्थिति
सोसायटी के लोगों का कहना है कि वर्तमान में बेसमेंट की स्थिति कस्बे से भी बत्तर हो गई है। आलम यह है कि अब लोग सोसायटी के बेसमेंट में भी जाने से कतराने लगे हैं। जमा गंदे पानी में मच्छरों की भरमार हो गई है। ऐसे में लोगों को सोसायटी में मच्छर जनित बीमारियों डेंगू, मलेरिया के फैलने का खतरा सता रहा है। लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से भी कार्रवाई की मांग की है।
