द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने नागरिकों को बेहतर और त्वरित सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में कमिश्नरेट द्वारा पासपोर्ट सत्यापन प्रक्रिया को अत्यंत तेज, पारदर्शी और प्रभावी बनाते हुए हजारों नागरिकों को समय पर सहायता पहुंचाई गई है।

34224 मामलों का निस्तारण
पुलिस विभाग ने ‘एम पासपोर्ट सेवा’ ऐप और ऑनलाइन मॉड्यूल्स के माध्यम से सत्यापन प्रक्रिया को डिजिटलीकृत करते हुए जनवरी 2025 से मई 2025 तक कुल 34,889 पासपोर्ट सत्यापन आवेदन प्राप्त किए। इनमें से 34,224 आवेदनों का निस्तारण निर्धारित 15 दिनों की समय सीमा से पहले ही कर लिया गया, जबकि शेष 665 आवेदनों की प्रक्रिया प्रचलित है, जिसे जल्द ही पूरा करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

डिजिटल माध्यम से पारदर्शिता और गति
गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा पासपोर्ट वेरिफिकेशन शाखा और सभी थानों में तैनात कर्मियों के माध्यम से सत्यापन कार्य को डिजिटल रूप में समयबद्ध और आधिकारिक निगरानी में पूरा किया जा रहा है। यह व्यवस्था न केवल नागरिकों को राहत दे रही है, बल्कि विदेश मंत्रालय द्वारा निर्धारित मापदंडों पर भी खरा उतर रही है।

विदेश में फंसे भारतीय को मिला त्वरित सत्यापन लाभ
यूएसए के शिकागो में रह रहे अरुण दीप सिंह का पासपोर्ट वहां गुम हो गया था, जिससे वह भारत वापस नहीं आ पा रहे थे। 30 मई 2025 को उन्होंने पासपोर्ट के पुनः निर्गमन हेतु आवेदन किया। गौतमबुद्धनगर के थाना बीटा-2 को जिम्मेदारी सौंपी गई। केवल 24 घंटे में पुलिस ने सभी स्तरों पर सत्यापन कर 31 मई को रिपोर्ट पासपोर्ट कार्यालय भेज दी। त्वरित कार्रवाई के लिए अरुण दीप सिंह और उनके परिजनों ने पुलिस की सराहना की।