-जल जीवन मिशन योजना के तहत हुआ शुभारंभ
-योजना के तहत गांव में घर-घर पहुंचेगा जल
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दादरी विधायक तेजपाल नागर के प्रयास से प्यावली ताजपुर गांव के लोगों को स्वच्छ पेयजल की बड़ी सौगात मिली है। जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव में पेयजल परियोजना का शुभारंभ किया गया। परियोजना में लगभग 303.53 लाख रुपए खर्च होंगे। वर्षों से जल संकट का सामना कर रहे ग्रामवासियों को अब स्वच्छ पेयजल की सुविधा सुलभ होगी। जिसका सीधा लाभ सैकड़ों परिवारों को मिलेगा। योजना का शुभारंभ होने पर गांव के लोगों ने विधायक का आभार जताया।
टंकी का होगा निर्माण
योजना के तहत बोरवेल ड्रिलिंग एवं ट्यूबवेल लगाया जाएगा। बाउंड्रीवॉल और पंप हाउस का निर्माण होगा। 350 किलोलीटर क्षमता की 16 मीटर ऊँचाई वाली ओवरहेड टंकी का निर्माण किया जाएगा। पानी के लिए लगभग10812 मीटर पाइप बिछाई जाएगी। योजना के तहत 37 KW के सोलर पैनल व 40 KVA का जनरेटर सेट भी लगाया जाएगा। योजना से गाँव के 914 परिवारों को जल कनेक्शन दिया जाएगा। इस अवसर पर तेजपाल नागर ने कहा कि ग्राम प्यावली ताजपुर में पेयजल योजना का शुभारंभ मेरे लिए अत्यंत गर्व का विषय है। यह परियोजना न केवल जल संकट को दूर करेगी, बल्कि स्वच्छता, स्वास्थ्य और जीवन स्तर में सुधार का भी मार्ग प्रशस्त करेगी। मेरा संकल्प है कि दादरी क्षेत्र का हर गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़े।

