द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : दनकौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दनकौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई जिस युवक की मौत है उसके शव की पहचान नहीं हो पाई है।  युवक की उम्र 30 वर्ष के करीब बताई गई है। ट्रेन की चपेट में आने से शव पूरी तरीके से कट गया है। शव की पहचान करने के लिए पुलिस ने आसपास के थानों में संपर्क किया है।

ट्रैक पार कर रहा था युवक
जीआरपी पुलिस के मुताबिक जिस युवक की ट्रेन से कटने से मौत हुई है। हादसे के दौरान वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। तभी अचानक से एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक के घर वालों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।