द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेज-1 पुलिस ने शनिवार को एक गंभीर आपराधिक मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने न केवल एक महिला के पालतू कुत्तों पर हमला किया, बल्कि विरोध करने पर महिला और उसके बच्चों पर भी चाकू से हमला कर जान से मारने की धमकी दी थी।
बॉबी उर्फ सुनील की हुई धरपकड़
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बॉबी उर्फ सुनील पुत्र उमेश सिंह के रूप में हुई है, जो जे.जे. कॉलोनी, सेक्टर-8, नोएडा का निवासी है। आरोपण को कोहली धर्मकांटा, सेक्टर-8 के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अवैध चाकू भी बरामद कर लिया है, जो उसने इलाके के एक शौचालय के पीछे छुपा कर रखा था।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने थाने में दी गई लिखित तहरीर में बताया कि आरोपी ने पहले उसके पालतू कुत्तों पर चाकू से हमला किया। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे और उसके बेटे-बेटी पर भी चाकू से हमला कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। इस मामले में थाना फेज-1 में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 118(1), 352, 351(2) और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1)(क) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अब चाकू की बरामदगी के आधार पर मामले में आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 भी जोड़ी गई है।
गंभीर अपराध से जुड़ा मामला
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल के अनुसार, “यह गिरफ्तारी एक गंभीर अपराध में त्वरित कार्रवाई का परिणाम है। किसी भी तरह की हिंसा या पशु क्रूरता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
