-सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर प्रस्तावित है बैठक
-लोगों ने कहा गार्बेज उठाने का नहीं दिया जाएगा शुल्क
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गार्बेज शुल्क वसूली का नियम बना दिया है। सेक्टर के लोगों के द्वारा गार्बेज शुल्क लेने का विरोध किया जा रहा है। लोगों से वार्ता कर इस मामले को हल कराने के लिए विभिन्न सेक्टर की आरडब्ल्यूए को प्राधिकरण की तरफ से पत्र भेजा गया है। बैठक का आयोजन प्राधिकरण कार्यालय में सोमवार को होना है। सेक्टरों में इसका विरोध शुरू हो गया है। लोगों ने बैठक से दूरी बनाने का निर्णय लिया है।
सुविधाओं से दूरी
सेक्टर के लोगों का कहना है कि शहर बसाते वक्त प्राधिकरण ने लोगों को तमाम सुविधाएं दी थी। सेक्टर के गेट पर प्राधिकरण के गार्ड तैनात होते थे जिसे बाद में हटा दिया गया। पानी का चार्ज लेना शुरू कर दिया गया। अब प्राधिकरण कूड़ा उठाने का भी चार्ज लेना चाह रहा है। कूड़ा उठाने का कोई चार्ज नहीं दिया जाएगा। पूर्व में फैडरेशन भी गार्बेज चार्ज का विरोध कर चुका है।
