-युवाओं से भरवाए जाएंगे ऑनलाइन फार्म
-सबसे पहले प्रथम चरण के किसानों के बच्चों को मिलेगा रोजगार
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्रदेश सरकार के सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में शामिल नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के बच्चों को अब रोजगार की सौगात मिलेगी। क्षेत्र में जो कंपनियां लग रही हैं उसमें युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। सबसे पहले प्रथम चरण से प्रभावित किसानों के बच्चों को रोजगार मिलेगा। इसके लिए नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के सभागार कक्ष में रोजगार पोर्टल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर यमुना प्राधिकरण के सीईओ डाक्टर अरुणवीर सिंह, डीएम मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस पोर्टल को शुरू कराने में विधायक धीरेंद्र सिंह की अहम भूमिका है।
योग्यता के आधार पर नौकरी
जेवर स्थित आरएंडआर कॉलोनी और नगर पंचायत रबूपुरा में मंगलवार से ऑनलाइन फॉर्म भराए जाने हेतु कैंप लगाए जाएंगे। इससे उन किसान परिवार का जीवन यापन उन्नत होगा जिन्होंने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बनाए जाने हेतु अपनी जमीनों की सहमतियां दी थी। इस अवसर पर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह प्रयास मात्र नोएडा एयरपोर्ट के लिए ली गई जमीनों की भरपाई नहीं, बल्कि जमीन देने वाले किसानों के परिवारों का जीवन स्तर उन्नत बनाने की दिशा में ठोस कदम है। हमने किसानों से जमीनों का अधिग्रहण के समय वायदा किया था कि कोई किसान अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित न हो। इसलिए आज यह रोज़गार पोर्टल उस वायदे को निभाने की दिशा में एक मील का पत्थर है। डाक्टर अरुण वीर सिंह ने कहा कि रोजगार पोर्टल पारदर्शिता और दक्षता के साथ प्रभावित युवाओं को नौकरी से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा। डीएम मनीष वर्मा ने कहा कि प्रशासन के पास प्रभावित कुटुंब के बच्चों का डाटाबेस तैयार है। शीघ्र सभी प्रभावित किसानों को बच्चों को इस रोज़गार पोर्टल का लाभ मिलेगा।
