-सभी लोगों के द्वारा दर्ज कराया गया भारी विरोध
-घर-घर से गार्बेज कलेक्‍शन वसूलना प्राधिकरण के लिए चुनौती

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गार्बेज कलेक्‍शन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गार्बेज कलेक्‍शन पर अपना पक्ष रखने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विभिन्‍न सेक्‍टरों के लोगों के साथ बैठक बुलाई थी। बैठक शुरू होने के साथ ही लोगों ने अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया। लोगों ने गार्बेज कलेक्‍शन को पूरी तरह से गलत बताया। बैठक आगे बढ़ती इससे पहले लोगों ने वॉक आउट कर दिया। ऐसे में सेक्टरों के घर-घर से गार्बेज शुल्‍क वसूलना प्राधिकरण के लिए टेढ़ी खीर होगा।


लोगों ने कही यह बात
घर-घर से कूड़ा उठाने की एवज में अभी तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कोई शुल्‍क नहीं लिया जाता था। अब घरों के आकार के हिसाब से शुल्‍क लेने का आदेश जारी हुआ है। लोगों के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। मामले में लोगों के साथ वार्ता करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पत्र भेजकर बैठक बुलाई थी। मीटिंग में विभिन्‍न सेक्‍टर के आरडब्लूए पदाधिकारी एवं सामाजिक संगठन के लोग शामिल हुए। लोगों ने कहा कि जब लीज़ रेंट और ट्रांसफर चार्ज लिया जा रहा है तब इसकी क्या आवश्‍यकता है। मीटिंग में हरेन्द्र भाटी, आलोक सिंह, मनोज भाटी, शेर सिंह भाटी, पवन नागर, सुभाष भाटी, इंजीनियर श्यामवीर भाटी, गजेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, भीम सिंह भाटी, डाक्‍टर धर्मेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, सुरेंद्र बंसल, लायक़ सिंह, दीपक भाटी, प्रेम चंदानी, एनपी सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा, महेन्द्र सिंह, आरपी कटियार, डीएस सिंह, बीएन शर्मा, मांगेराम, जगदीश चन्द्र आदि लोग मौजूद थे।