द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-63 क्षेत्र अंतर्गत एफएनजी गोलचक्कर से गढ़ी गोलचक्कर की ओर जाने वाले मार्ग पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक बिहार तो दूसरा हाथरस का रहने वाला था
हादसे में घायल हुए दोनों युवकों की पहचान कृष्ण कुमार (उम्र 25 वर्ष) निवासी वेदोलिया, जिला वैशाली, बिहार (वर्तमान में बहरामपुर, गाज़ियाबाद में निवासरत) और सुभाष (उम्र 27 वर्ष) निवासी ग्राम पोश, थाना सिकंदरारा हाथरस के रूप में हुई है।
घायलों को पहुंचाया गया था अस्पताल
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।
ट्रेक्टर को किया जब्त
पुलिस ने ट्रैक्टर को मौके से जब्त कर उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है।
