द न्यूज गली, नोएडा : गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने पुलिस अधोसंरचना के आधुनिकीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने सेक्टर-63 थाने के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन, आवासीय परिसर और जिले के प्रथम ई-मालखाने का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
पौधरोपड़ कर पर्यावरण बचाने का संकेत
उद्घाटन के दौरान पुलिस आयुक्त ने थाना परिसर में पौधरोपण कर स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ जीवन का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य पुलिसिंग को अधिक सुलभ, पारदर्शी और प्रभावी बनाना है। यह नवनिर्मित भवन न केवल नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करेगा, बल्कि पुलिसकर्मियों को भी समर्पित और सुविधाजनक कार्य वातावरण देगा।”
अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मॉडल थाना
नवगठित थाना भवन को मॉडल पुलिस स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है। इसमें आधुनिक प्रशासनिक कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर सेल, विवेचना कक्ष, हवालात, सीसीटीएनएस कक्ष, रेस्ट रूम आदि शामिल हैं। सभी सुविधाओं में ग्रीन एनर्जी, 24×7 बिजली आपूर्ति, तेज इंटरनेट और पेपरलेस कार्यप्रणाली को बढ़ावा दिया गया है।
जिले का पहला ई-मालखाना : डिजिटल साक्ष्य प्रबंधन की पहल
इस भवन में गौतमबुद्धनगर का पहला ई-मालखाना भी स्थापित किया गया है। यह सिस्टम थानों में रखी गई जब्त संपत्ति को डिजिटल रूप से प्रबंधित करता है और जांच अधिकारियों को साक्ष्यों तक तेज़ और सटीक पहुंच प्रदान करता है। इससे जांच प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और वैज्ञानिक बनती है।
पुलिसकर्मियों के लिए बेहतर आवासीय सुविधाएं
थाने के साथ निर्मित आवासीय परिसर में पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इसमें स्वच्छ भोजन हेतु मेस, तनावमुक्त वातावरण के लिए व्यायाम स्थल, और पर्याप्त आवासीय व्यवस्था शामिल है।
महिला सुरक्षा को प्राथमिकता
नए थाना भवन में महिलाओं के लिए विशेष महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है, जहाँ 24×7 महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी। महिलाएं यहाँ बिना किसी झिझक के अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगी। आगंतुकों की सुविधा के लिए प्रतीक्षा कक्ष, पीने का पानी, शौचालय, और पार्किंग जैसी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
ग्राम प्रहरियों का सम्मान
समारोह के दौरान पुलिस आयुक्त ने ग्राम प्रहरियों को सम्मानित करते हुए उन्हें किट वितरित की। इससे सामुदायिक पुलिसिंग को और बल मिलेगा।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था राजीव नारायण मिश्र, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार, पुलिस उपायुक्त नोएडा यमुना प्रसाद, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक लखन सिंह यादव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

