-लिफ्ट में फंसने के बाद परिवार के लोगों ने मांगी थी मदद
-लगभग 45 मिनट तक लिफ्ट में फंसे थे लोग
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: वृंदावन में भगवान का दर्शन कर देर रात लौटे परिवार के 6 लोगों की जान आफत में फंस गई। थके हुए लोग जैसे ही लिफ्ट से ऊपर जाने लगे अचानक से वह बीच में ही रुक गई। लोगों ने शोर मचाने के साथ ही अन्य प्रयास भी किए लेकिन मदद नहीं मिली। 112 पर सूचना मिलने के महज कुछ मिनट बाद ही मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने लोहे की रॉड से लिफ्ट का दरवाजा खोलकर सभी को बाहर निकाल लिया। फरिश्ता बनकर पहुंची पुलिस का परिवार के सदस्यों ने आभार जताया।
Greater Noida: सीनियर सिटिजन सोसायटी की लिफ्ट में करीब 45 मिनट तक फंसे रहे एक ही परिवार के 6 लोग। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला @GreaterNoidaW @noidapolice @OfficialGNIDA @dmgbnagar pic.twitter.com/z63uXFnltI
— The News गली (@The_News_Gali) June 10, 2025
रात 3 बजे की घटना
ग्रेटर नोएडा की सीनियर सिटीजन सोसाइटी में एक ही परिवार के 6 लोग रात में लगभग 3 बजे वृंदावन से दर्शन कर वापस लौटे थे। दूसरी मंजिल पर जाने के लिए उन्होंने लिफ्ट का प्रयोग किया। कुछ सेकेंड बाद ही लिफ्ट रुक गई। सभी प्रयास विफल होने के बाद परिवार के लोग घबरा गए। सूचना पर पहुंचे पीआरबी की टीम में मौजूद सिपाहियों ने लोहे की रॉड से लिफ्ट खोलकर सभी को निकाला।
