-जेवर में कुटुंबों की जनगणना कार्य में लगाई गई है 100 से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी
-डीएम ने दिया मानदेय या प्रतिकर अवकाश का आश्‍वासन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शिक्षकों का सरकारी अवकाश चल रहा है। यह अवकाश 15 जून तक है। अवकाश के हिसाब से शिक्षकों ने परिवार के साथ घूमने व अन्‍य आवश्‍यक कार्य करने की योजना बना ली है। इस बीच लगभग 100 शिक्षकों की ड्यूटी नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर के विस्तारीकरण के लिए भुमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनव्यर्वस्थापन स्कीम तैयार करने से पूर्व प्रभावित कुटुंबों की जनगणना का कार्य में लगा दी गई है। इससे शिक्षक नाराज हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्‍यक्ष प्रवीण शर्मा के नेतृत्‍व में शिक्षकों ने डीएम मनीष कुमार वर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।

यह है मांग
प्रवीण शर्मा का कहना है कि कुटुंबों की जनगणना का कार्य 15 दिन में करने का निर्देश दिया गया है। काफी शिक्षक परिवार के साथ घूमने गए हैं, इस कारण उनकी परेशानी बढ़ गई है। अवकाश के बीच ड्यूटी लगने से शिक्षक नाराज हैं। डीएम को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगी है उन्‍हें मानदेय या प्रतिकर अवकाश दिया जाए। इस अवसर पर जिला मंत्री गजन भाटी, ब्‍लाक मंत्री रामकुमार शर्मा भी मौजूद थे।