-बेसमेंट में खड़ी कार पर गिरी फायर की हायड्रेंट लाइन
-चपेट में आने पर जा सकती थी लोगों की जान
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा के सेक्टर 75 में स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में बड़ी घटना घटित हुई है। मॉल के बेसमेंट में लगी फायर की हायड्रेंट लाइन अचानक से गिर गई। पूरी लाइन एक कार पर गिरी। गनीमत थी कि कार में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। अन्यथा उसकी जान जा सकती थी। हायड्रेंट गिरने से कार का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
गुणवत्ता पर सवाल
आग लगने पर सुरक्षा के लिए फायर हायड्रेंट को लगाया जाता है। फायर हायड्रेंट लगाने में विशेष सतर्कता बरती जाती है। साथ ही निर्माण की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है, लोगों का कहना है कि गुणवत्ता खराब होने के कारण ही फायर हायड्रेंट का बड़ा हिस्सा गिर गया। कार खड़ी करने के लिए मॉल के बेसमेंट में भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं। यदि लोगों की मौजूदगी के वक्त फायर हायड्रेंट गिरता तो बड़ी घटना हो सकती थी।
