-शिक्षा व शिक्षकों से जुड़े मामले पर 45 मिनट तक हुई चर्चा
-स्‍वदेश ने शिक्षा के हित में मुख्‍यमंत्री के सामने रखे कई सुझाव

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तकनीकी संवर्ग के प्रदेश अध्यक्ष सह व नॉलेज पार्क स्थित जीआईएमएस संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्‍होंने संगठन की ओर से शिक्षा के हित में कई सुझाव रखे और शिक्षक वर्ग की विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। लगभग पौन घंटे की मुलाकात में शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर करने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा अनेकों सुझाव भी दिए गए।

मुख्‍यमंत्री ने दिया आश्‍वासन
मुलाकात के दौरान स्‍वदेश ने शिक्षकों के हित में उचित समाधान की मांग की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से जुड़ी सभी समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। बताया कि इस मुलाकात का उद्देश्य शिक्षा एवं शिक्षा जगत से जुड़े लोगों की परेशानियों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में आ रही कठिनाइयों से मुख्यमंत्री को अवगत कराना था। मुलाकात के दौरान अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार, उत्तर प्रदेश शैक्षिक महासंघ के उच्च प्रभारी उदयन मिश्रा भी उपस्थित थे।