-छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सजाई शाम
-छात्रों ने कॉलेज में बिताए गए पलों को किया याद

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित लॉयड कॉलेज में बी.फार्मा अंतिम वर्ष (बैच 2021–2025) के छात्रों को भावभीनी विदाई दी गई। छात्रों, शिक्षकों और प्रबंधन ने मिलकर छात्रों के यादगार सफर को संजोया। कार्यक्रम में ग्रुप डांस, डुएट और सोलो परफॉर्मेंस जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं। जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी कला और उत्साह का प्रदर्शन किया। रोहित व महिका को मिस्‍टर व मिस फेयरवेल चुना गया। इस अवसर पर डाक्‍टर वंदना अरोड़ा सेठी, ग्रुप डायरेक्टर ने कहा कि फार्मासिस्ट के रूप में केवल दवाओं के जानकार नहीं, बल्कि मानवता की सेवा में लगे स्वास्थ्य प्रहरी बनेंगे। आपके ज्ञान और सेवा भावना से ही समाज को बेहतर स्वास्थ्य और जागरूकता मिल सकती है। अतः अपने पेशे को एक मिशन समझते हुए कार्य करें, और मानवता के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को सदैव प्राथमिकता दें।

साझा किया अनुभव
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में लकी ड्रॉ, रैंप वॉक, टैलेंट राउंड और क्वेश्चन राउंड शामिल रहे। जिनमें छात्रों ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से सभी को प्रभावित किया। विशिष्टताओं के आधार पर छात्रों को उपाधियों से नवाज़ा गया। जिसमें मिस्टर फेयरवेल कुमार रोहित, मिस फेयरवेल महिका, मिस्टर करिश्मा विवेक, मिस दीवा शिल्पी, मिस्टर टैलेंट उदित, मिस टैलेंट अंकिता को चुना गया। कार्यक्रम के दौरान तीन लकी ड्रॉ आयोजित किए गए, जिनमें विजयी छात्रों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। अंतिम वर्ष के छात्रों ने मंच से अपने अनुभव साझा किए और शिक्षकों व संस्थान के प्रति आभार प्रकट किया।