-लोड़ कम करने के लिए बंद की गई लिफ्ट
-सोसायटी के लोगों ने मेंटेनेंस विभाग पर लगाए आरोप
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: रात में एक बजे सोने का वक्त होता है लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गैलेक्सी रॉयल सोसायटी के लोग जाग रहे थे। जिसका कारण था कि मेंटेनेंस विभाग के द्वारा सोसायटी में विभिन्न स्थानों की लाइट बंद कर दी गई थी। इससे लोगों को परेशानी होने लगी। नाराज लोग सोसायटी में मुख्य गेट के पास ही एकत्र हो गए और विरोध दर्ज कराया। लोगों के विरोध दर्ज कराने के कुछ देर बाद ही लाइट शुरू कर दी गई।
इस कारण बंद की थी लाइट
सोसायटी के लोगों ने बताया कि मेंटेनेंस विभाग ने बिजली का लोड़ कम करने के लिए लाइट बंद की थी। मुख्य गेट, सोसायटी की मार्केट के साथ ही अन्य स्थानों की भी लाइट बंद कर दी गई थी। साथ ही सभी टावर की एक-एक लिफ्ट भी बंद कर दी गई थी। लोगों ने मामले का वीडि़यो बनाकर सोशल मीडि़या पर वायरल कर दिया। लाइट शुरू होने के बाद लोग अपने-अपने फ्लैट में गए।
