द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना रबूपुरा क्षेत्र में एक व्यक्ति से बिजनेस में साझेदारी का झांसा देकर 5 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि शिकायतकर्ता शबाब अहमद, जो आजाद मार्केट दिल्ली के निवासी हैं। उन्होंने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि शाहिद जुनैद नामक व्यक्ति दो वर्ष से उनके संपर्क में था। 9 फरवरी को आरोपी ने शबाब से कहा कि वह एक नया व्यवसाय शुरू करना चाहता है और 5 लाख रुपये की आवश्यकता है। लाभ होने पर हिस्सेदारी देने का भी आश्वासन दिया गया।

बातों में फंसाया
शबाब अहमद का आरोप है कि आरोपी की बातों में आकर उन्होंने 5 लाख रुपये दे दिए, लेकिन बाद में पता चला कि शाहिद जुनैद ने इसी तरह अन्य लोगों से भी लाखों रुपये लेकर धोखाधड़ी की है। जब शबाब ने अपना पैसा वापस मांगा, तो आरोपी टालमटोल करने लगा और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया।

पूरे नेटवर्क की होगी पड़ताल
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी और ठगी के पूरे नेटवर्क की पड़ताल करेगी।