द न्यूज गली, नोएडा : थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में 77 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। उनके बेटे ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि एक नाबालिक बच्चे ने तेजी और लापरवाही से बाइक चलाते हुए उनके पिता को टक्कर मार दिया था।
सौरभ त्रिवेदी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सौरव त्रिवेदी ने 11 जून की रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पिता आनंद कुमार त्रिवेदी 5 मई की रात्रि 9:15 बजे के करीब जेपी क्लासिक सोसाइटी में स्थित शॉपिंग मॉल से कुछ खरीददारी करके सेक्टर 134 स्थित जेपी कॉस्मिक सोसाइटी स्थित अपने फ्लैट में लौट रहे थे। पीड़ित के अनुसार सोसाइटी की आंतरिक सड़क पर एक नाबालिक बच्चे ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सेक्टर 128 से स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, उपचार के दौरान 7 मई को उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बीती रात को पीड़ित ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
