-छात्रों का कहना शुरू में नियम से हटकर दिया था प्रवेश
-छात्रों ने की यूनिवर्सिटी पर प्रदर्शन की तैयारी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क में स्थित आईआईएलएम यूनिवर्सिटी पर छात्रों ने बड़ा आरोप लगाया है। छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी ने दो साल पहले उन्‍हें नियम से हटकर प्रवेश दे दिया था। उन छात्रों को प्रवेश दे दिया गया था जिनका नंबर 45 प्रतिशत से कम था। अब यूजीसी के नियम का हवाला देकर छात्रों को यूनिवर्सिटी से बाहर का रास्‍ता दिखाया जा रहा है। ऐसे में कई छात्रों का दो साल बर्बाद हो गया। वहीं दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी का कहना है कि जो छात्र परीक्षा में फेल हो गए हैं उन्‍हें निकाला जा रहा है।

प्रदर्शन की तैयारी
छात्रों का कहना है कि समय के साथ ही पैसों का भी भारी नुकसान हुआ है। आरोप है कि यूनि‍वर्सिटी प्रबंधन छात्रों पर दबाव बना रहा है कि वह दूसरे कोर्स में प्रवेश ले लें। नाराज छात्रों ने यूनिवर्सिटी पर प्रदर्शन की तैयारी की है। समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्‍यक्ष मोहित नागर का कहना है कि यूनिवर्सिटी ने छात्रों का करियर बर्बाद किया है। पीडि़त छात्रों को साथ लेकर यूनिवर्सिटी के गेट पर सोमवार को व्‍यापक प्रदर्शन किया जाएगा।