-निराला एस्‍टेट सोसायटी के बेसमेंट से टपक रहा है पानी
-लोगों को सता रहा बड़ी दुर्घटना होने का डर

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की तमाम सोसायटी दूर से देखने में तो अच्‍छी लगती है लेकिन अंदर समस्‍याओं की भरमार है। समस्‍याओं की कुछ ऐसी ही स्थिति निराला एस्‍टेट सोसायटी में भी है। बेसमेंट के लगभग सभी पिलर से लगातार पानी टपक रहा है। शिकायत करते हुए लोग थक चुके हैं लेकिन बिल्‍डर प्रबंधन व मेटेनेंस विभाग के लोगों ने कान व आंख कर रखी है। पिलर कमजोर होने से सोसायटी के लोगों को बड़ी दुर्घटना होने का डर सता रहा है।

एक साल से कर रहे शिकायत
बेसमेंट के पिलर से पानी टपकने का वीडि़यो लोगों ने वायरल किया है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि लगभग एक साल से मामले की शिकायत मेंटेनेंस विभाग में की जा रही है, उन्‍होंने दावा किया था कि समस्‍या को जल्‍द दूर करा दिया जाएगा, लेकिन काम नहीं हुआ। टपक रहा पानी, बिजली की केबल पर भी गिर रहा है। ऐसे में शार्ट सर्किट होने के साथ ही करंट फैलने का भी खतरा बना हुआ है। यदि शार्ट सर्किट होता है तो बेसमेंट में खड़ी गाडि़यों को भी नुकसान पहुंचेगा।