-घंटों बिजली कटौती के विरोध में जय हो सामाजिक संगठन ने किया प्रदर्शन
-विरोध में संगठन ने किया 21 जून से भूख हड़ताल का ऐलान

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: भीषण गर्मी में दादरी में कई घंटे होने वाली बिजली कटौती से लोग परेशान हो गए हैं। शिकायत के बाद भी व्‍यवस्‍था में सुधार नहीं हो रहा है। विरोध में शनिवार को जय हो गए एक सामाजिक संस्‍था के कार्यकर्ताओं ने विद्युत वितरण खंड-4 दादरी के अधिशासी अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन में शहर के अन्य समाजिक संगठनों ने भी हिस्सा लिया। वहीं बिजली विभाग के अधिशासी अधिकारी पूर्व सूचना के बावजूद भी सरकारी फोन बंद कर मौके से नदारद रहे। आक्रोशित लोगों ने अधिशासी अधिकारी के कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। विरोध में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक राय होकर 21 जून से अधिशासी अधिकारी के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की घोषणा की।

आदेशों का नहीं हो रहा पालन
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जय हो एक सामाजिक संस्था के संस्थापक संयोजक कपिल शर्मा एडवोकेट ने कहा कि दादरी क्षेत्र में बीते लंबे समय से लगातार अनियमित बिजली कटौती की जा रही है। बिजली विभाग के अधिकारी सरकार और शासन के आदेशों को दरकिनार कर अपने क्षेत्र को छोड़ नोएडा के सेक्टरों में निवास कर रहे हैं। जिसके चलते उन्हें दादरी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का अभास तक नहीं हो पाता है। ऐसे में विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते दादरी नगर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। संस्था के अध्यक्ष दिनेश भाटी ने कहा कि विभाग के अधिकारी सरकार और शासन के निर्देशों को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक सुधीर वत्स, संयोजक संदीप भाटी, महासचिव परमानंद कौशिक , अपना अधिकार जनहित समिति के अध्यक्ष अभिषेक मैत्रेय , विशाल नागर, सभासद जावेद मलिक, संजय शर्मा , सुनील कश्यप, असलम बाबा, कृष्ण नागर, नदीम प्रधान, साबिर सैफी, राशिद सिद्धकी, दिलशाद खान आदि लोग मौजूद थे।