द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: परीचैक स्थित एसडीएस एनआरआई रेजिडेंसी सोसाइटी में पानी की मोटर खराब हो जाने के चलते पूरे परिसर में जल संकट गहराता जा रहा है। लाखों रुपये के आलीशान फ्लैट्स में रहने वाले निवासी बुनियादी सुविधा के लिए परेशान हैं। स्थिति ऐसी हो गई है कि सुबह पांच बजे से लोग बाल्टियाँ लेकर टैंकरों की लाइन में खड़े होने को मजबूर हैं।

800 परिवार रहते हैं
करीब 800 परिवारों वाली इस हाई-राइज सोसाइटी में सुबह से नल में पानी की एक बूंद नहीं आ रही है। निवासी शिकायत करते हैं कि पानी न होने के कारण दैनिक कार्यों में भारी परेशानी हो रही है। बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को विशेष रूप से कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

तीन पानी के टैंकर भेजे गए
निवासियों द्वारा प्राधिकरण से कई बार शिकायत किए जाने के बाद तीन पानी के टैंकर भेजे गए, लेकिन इतनी बड़ी सोसाइटी के लिए यह मात्रा नाकाफी साबित हुई है। अब भी कई फ्लैटों में पानी नहीं पहुंच पाया है और लोगों को उम्मीद है कि जल्द से जल्द मोटर की मरम्मत की जाएगी या वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

निवासियों की मांग
-मोटर को तुरंत मरम्मत या बदला जाए
-बैकअप वॉटर सप्लाई सिस्टम विकसित किया जाए
-सोसाइटी प्रशासन और प्राधिकरण पारदर्शिता के साथ स्थिति की जानकारी दें
-जरूरत के अनुसार अधिक टैंकर उपलब्ध कराए जाएं

यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो नाराज निवासी प्रदर्शन करने या सामूहिक रूप से प्रशासन से मिलकर अपनी बात रखने की योजना बना रहे हैं।