द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर-3 स्थित एक गारमेंट कंपनी में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब कंपनी की छत पर बने वॉशिंग मशीन एरिया में अचानक आग लग गई। दोपहर करीब 2:30 बजे उठे काले धुएं के गुबार ने पूरे इलाके का ध्यान खींचा। आग इतनी भीषण थी कि टीन शेड और कपड़ों तक लपटें फैल गईं। हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कंपनी के वॉशिंग मशीन और अन्य सामान जलकर खाक हो गए।
फायर डिपार्टमेंट की तत्परता से टला बड़ा हादसा
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर विभाग की तीन गाड़ियों और रेस्क्यू टीम ने तत्काल मोर्चा संभाला। छत पर सोलर पैनल और जलते वॉशिंग मशीनों के बीच 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि दोपहर 2:54 बजे हमें सेक्टर-3 स्थित एक गारमेंट कंपनी में आग की सूचना मिली थी। कॉलर द्वारा यह भी बताया गया कि कर्मचारी फंसे हो सकते हैं, इसलिए हाइड्रोलिक रेस्क्यू टीम भी भेजी गई। मौके पर कोई फंसा नहीं मिला, जो राहत की बात थी। आग छत पर वॉशिंग एरिया में लगी थी, जो तेजी से फैल रही थी। उन्होंने बताया कि कंपनी के पास अपना फायर फाइटर सिस्टम भी था, जो चालू हालत में था और आग बुझाने में सहायक साबित हुआ।
अत्यधिक तापमान बना कारण
शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि तेज धूप और अत्यधिक तापमान की वजह से वॉशिंग मशीन में तकनीकी गड़बड़ी से आग लगी, जो सोलर पैनल और प्लास्टिक टीन शेड के कारण तेजी से फैली। कपड़े और अन्य ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग की लपटें और धुआं काफी दूर से दिख रहा था। कई स्थानीय लोगों ने घटना के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिए।
कर्मचारियों में मची अफरा-तफरी
आग लगते ही कंपनी के कर्मचारी घबरा गए और खुद ही फायर फाइटर सिस्टम से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग बेकाबू हो चुकी थी। जल्द ही फायर डिपार्टमेंट की टीम पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
