द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट (ग्रेनो वेस्ट) में रहने वाले लाखों लोगों को जल्द ही बेहतर सड़क, सीवर और यातायात सुविधाएं मिलने जा रही हैं। मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) प्रेरणा सिंह ने ग्रेनो वेस्ट का दौरा किया और कई लंबित व प्रस्तावित परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी।

पहले बनेगा एफओबी
निरीक्षण के दौरान एसीईओ ने गौड़ सिटी-1 और 2 के बीच तथा इटैड़ा गोलचक्कर के पास फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनाने की मंजूरी दी। इसके अलावा 60 मीटर रोड पर तिगड़ी गोलचक्कर से पहले यूटर्न बनाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिल गई, जिससे वाहन चालकों को गोलचक्कर पर जाम से राहत मिलने की उम्मीद है। साथ ही, सर्विस रोड को चौड़ा करने के निर्देश भी दिए गए।

80 मीटर सड़क का किया निरीक्षण
एसीईओ ने सेक्टर-1 में प्रस्तावित 24 मीटर चौड़ी सड़क और 60 मीटर रोड से 130 मीटर रोड को जोड़ने वाली 80 मीटर सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य को तय समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। गौड़ चौक पर बन रहे अंडरपास की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रेरणा सिंह ने संबंधित विभागों को बिजली, गैस और सीवर लाइनों को शीघ्र शिफ्ट करने के आदेश दिए।

दौरे की शुरुआत एसीईओ ने सेक्टर ईकोटेक-3 से की, जहां उन्होंने 20 एमएलडी एसटीपी को सेक्टर-1 की सीवर लाइन से जोड़ने के कार्य का जायजा लिया। यह कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र के सीवर को शोधित कर सिंचाई व निर्माण कार्यों में पुनः प्रयोग किया जा सकेगा। उन्होंने एसटीपी से निकलने वाले स्लज के सुरक्षित निस्तारण और ग्रीन एनर्जी के विकल्पों पर कार्य करने की भी बात कही।

मूलभूत सुविधाओं की नहीं होगी कमी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार की स्पष्ट मंशा है कि ग्रेनो वेस्ट के नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं की कमी न हो। इसी उद्देश्य से प्राधिकरण जल, सीवर, सड़क और ग्रीनरी से जुड़ी परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दे रहा है।

एसीईओ प्रेरणा सिंह के साथ इस निरीक्षण में सीवर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक विनोद शर्मा और वर्क सर्किल-1 के प्रभारी प्रभात शंकर भी मौजूद रहे।