द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) की 85वीं बोर्ड बैठक में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) और उसके आसपास के क्षेत्र के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता यीडा के चेयरमैन आलोक कुमार ने की, जबकि मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह ने 54 प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किए।
एयरपोर्ट के पास पुलिस थाना
जेवर एयरपोर्ट के अंतर्गत 1000 वर्गमीटर क्षेत्र में एक आधुनिक पुलिस थाने की स्थापना का निर्णय लिया गया है। थाना भवन के लिए FAR 2.5, 60% ग्राउंड कवरेज और 24 मीटर ऊंचाई तय की गई है।
रिक्रिएशनल जोन में थीम पार्क और गोल्फ कोर्स
YEIDA ने सेक्टर-22F और 23B को रिक्रिएशनल ग्रीन ज़ोन के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। यहां गोल्फ कोर्स, जिमखाना क्लब और ‘यमुना हाट’ जैसी गतिविधियां प्रस्तावित हैं। साथ ही Kingdom of Dreams, Imagicaa Theme Park, Aviation Museum जैसे बड़े प्रोजेक्ट भी प्रस्तावित हैं, जिन्हें PPP मोड पर विकसित किया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में नियोजित विकास
YEIDA के फेज-2 क्षेत्र में अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और आगरा के गांव शामिल हैं। इन क्षेत्रों में ग्रामीण आबादी से 200 मीटर के दायरे में रिहायशी मकान, संस्थागत सुविधाएं और आवश्यक व्यवसायिक गतिविधियों की अनुमति देने का प्रस्ताव पारित किया गया है।
EMC 2.0 परियोजना को मिली मंजूरी
भारत सरकार के MeitY मंत्रालय की EMC 2.0 परियोजना के तहत सेक्टर-10 में 200 एकड़ भूमि पर इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनाया जाएगा। इसमें हैवल्स इंडिया लिमिटेड को 50 एकड़ भूमि एंकर यूनिट के रूप में दी गई है।
दो नए फायर स्टेशन
सेक्टर-18 और 32 में 7485 वर्गमीटर क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र स्थापित किए जाएंगे। भूमि को प्रतीकात्मक ₹1/वर्गमीटर की दर पर फायर डिपार्टमेंट को दिया जाएगा।
मदर डेयरी के बूथ होंगे छोटे
मदर डेयरी को दिए गए 21 बूथ अब 200 वर्गमीटर की बजाय 100 वर्गमीटर के होंगे, जिससे वे रिहायशी पॉकेट्स की आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा कर सकें।
नोएडा क्षेत्र में 500 ई-बसें
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यीडा क्षेत्र में 500 वातानुकूलित ई-बसें GCC मोड पर चलाई जाएंगी।
रिहायशी भूखंडों पर 10% मुआवजा राशि
सेक्टर-25 में विस्थापितों को दिए गए 120 वर्गमीटर भूखंडों के लिए अब काश्तकारों से भूमि मूल्य का 10% मुआवजा लिया जाएगा।
अपैरल पार्क में प्रगति
सेक्टर-29 में बन रहे नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर (NAEC) में 82 सदस्यीय इकाइयों को भूखंड आवंटित किए गए हैं। इनमें से 43 ने कब्जा ले लिया है और 7 ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।
रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में सुधार
YEIDA क्षेत्र में 7 लेगेसी स्टॉल्ड रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को दोबारा सक्रिय करने के लिए 25% नेट ड्यूज जमा करवाए गए हैं, जिससे प्राधिकरण को ₹621 करोड़ की संभावित आय होगी।
एकमुश्त समाधान योजना फिर शुरू
OTS स्कीम को फिर से 01 जुलाई से 31 अगस्त 2025 तक लागू किया जाएगा। अभी तक करीब 7917 आवंटी डिफॉल्टर हैं, जिन पर ₹4948 करोड़ बकाया है।
विद्युत आपूर्ति को लेकर बड़ा फैसला
सेक्टर-10 में 132/33 KV का नया विद्युत उपकेंद्र स्थापित किया जाएगा। यह क्लस्टर Power-Intensive उद्योगों की आवश्यकताओं को पूरा करेगा।
इनफॉर्मल सेक्टर के लिए आवास योजना
सेक्टर 16, 17, 18, 20 और 22D में 30 वर्गमीटर भूखंडों की नई योजना लाई जाएगी, जिससे निम्न आय वर्ग को फायदा होगा।
सुपरटेक का प्रस्ताव खारिज
सुपरटेक द्वारा OTS योजना में 25% की बजाय 5% भुगतान के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया है।
ग्रीनबे इन्फ्रास्ट्रक्चर को अंतिम चेतावनी
यदि कंपनी 30 जून 2025 तक ₹117.73 करोड़ का बकाया नहीं चुकाती, तो उसका भूखंड निरस्त कर दिया जाएगा।
