द न्यूज गली, नोएडा : ऑल इंडिया विश्वविद्यालय का वार्षिक सम्मेलन इस वर्ष 23 और 24 जून को नोएडा स्थित सेक्टर-125 के एमिटी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में देशभर के विश्वविद्यालयों से 300 से अधिक कुलपति (वाइस चांसलर), निदेशक और अन्य शिक्षा विशेषज्ञ भाग लेंगे। इस बार सम्मेलन की थीम “भविष्य की उच्च शिक्षा की कल्पना: भारत की महत्वपूर्ण भूमिका” रखी गई है।

सम्मेलन में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। दोनों वीवीआईपी के आगमन को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं।

पुलिस आयुक्त ने की बैठक
इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बुधवार देर रात जनपद के सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। उन्होंने आयोजन स्थल सहित पूरे क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने अब तक उपराष्ट्रपति और राज्यपाल के आगमन की औपचारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सुरक्षा तैयारियों और प्रशासनिक हलचल से वीवीआईपी मूवमेंट की संभावना को बल मिलता है।

कई विषयों पर होगी बातचीत
सम्मेलन के दौरान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भारत की भूमिका, नवाचार, डिजिटल शिक्षा और वैश्विक प्रतिस्पर्धा जैसे विषयों पर मंथन किया जाएगा। आयोजन से शिक्षा जगत को नीति निर्माण और शैक्षणिक ढांचे में नवाचार की दिशा में नई राह मिलने की उम्मीद है।