-सरकार के नियम पर भारी पड़ रहा कुत्‍ता प्रेम
-अजनारा होम्‍स सोसायटी का वीडि़यो हुआ वायरल

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्‍टर, सोसायटी व अन्‍य स्‍थानों पर आए दिन कुत्‍तों को लेकर होने वाले विवाद को देखते हुए सरकार ने नियम भी बना दिए हैं, लेकिन लोगों के द्वारा उसका पालन नहीं किया जाता है। ऐसे में कुत्‍ता प्रेमी व अन्‍य लोगों में आए दिन विवाद सामने आता रहता है। कुत्‍ते को लेकर पूर्व में कई बार मारपीट भी हो चुकी है। विवाद का ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की अजनारा होम्‍स सोसायटी का है। जहां पर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद का वीडि़यो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नहीं लगाया था मजल
सोसायटी में रहने वाले एक व्‍यक्ति के द्वारा सोसायटी के पार्क में ही पालतू कुत्‍ते को बिना मजल लगाए ही पार्क घुमाया जा रहा था। पार्क में आए एक कपल के द्वारा इसका विरोध किया गया। विरोध करने वाले कपल का कहना है कि पार्क में कुत्‍ते गंदगी फैला देते हैं। साथ ही बिना मजल लगाए कुत्‍ते को खुला छोड़कर घुमाया जा रहा था। नियम का पालन करने के लिए कहा गया तो कुत्‍ता घुमाने वाला व्‍यक्ति विरोध करने लगा। वायरल वीडि़यो के आधार पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है।