-निजी यूनिवर्सिटी जा रहे थे कार में सवार छात्र
-उपचार के लिए छात्रों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा हो गया। तेज रफ्तार ईको कार का पहिया अचानक से निकल गया। पहिया निकलते ही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार यात्री चीखने चिल्लाने लगे। आस-पास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। सूचना के कुछ देर बाद ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि सभी लोग मामूली रूप से घायल हैं। अस्पताल ले जाकर सभी को प्राथमिक उपचार दिलाया गया।
कार में थे छात्र
कार में पांच छात्र व छात्राएं थीं। पुलिस ने बताया कि सभी को बोटेनिकल गार्डेन से लेकर ईको कार निजी यूनिवर्सिटी जा रही थी। जब कार एक्सप्रेस वे पर चूहड़पुर अंडरपास के पास पहुंची तो कार का एक पहिया निकल गया, इस कारण कार पलट गई। घायल सभी छात्रों की स्थिति सामान्य है। दुर्घटनाग्रस्त कार को रास्ते से हटवा दिया गया।
