-छात्रों व शिक्षकों को मिलेगा व्‍यावहारिक ज्ञान
-करार का शैक्षिक वातावरण के निर्माण में मिलेगा लाभ

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित एनआईईटी कॉलेज ने राजस्‍थान जेएनवी यूनिवर्सिटी के साथ करार किया है। करार का उद्देश्य शैक्षणिक, अनुसंधान, नवाचार व कौशल विकास के क्षेत्रों में परस्‍पर सहयोग को बढ़ावा देना है। करार के तहत दोनों संस्‍थान संयुक्‍त रूप से छात्र एवं संकाय विनिमय कार्यक्रम, अनुसंधान परियोजनाएं, सेमिनार कार्यशालाएं और उद्योग केंद्रित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिससे छात्रों व शिक्षकों को व्‍यावहारिक ज्ञान व नए अवसर प्राप्‍त हो सकेंगे।

शैक्षिक वातावरण का होगा निर्माण
एनआईईटी व राजस्‍थान जेएनवी यूनिवर्सिटी के बीच हुए करार से दोनों संस्‍थानों के बीच शैक्षणिक संबंधों को मजबूती मिलेगी। साथ ही अच्‍छे शैक्षणिक वातावरण का निर्माण होगा। ज्ञात हो कि एनआईईटी कॉलेज छात्रों के हित को देखते हुए सार्थक शैक्षणिक सहयोग के माध्‍यम से अपने शैक्षणिक नेटवर्क का विस्‍तार कर रहा है। जिससे छात्रों को तकनीकी और पेशेवर क्षेत्रों में सफलता के और अधिक अवसर प्राप्‍त हो सकें।