-डाक्‍टर स्वामी ने भारत के उभरते शैक्षणिक परिदृश्य पर डाला प्रकाश
-डाक्‍टर विवेक बिंद्रा ने छात्रों में भरा जोश

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित आई बिजनेस इंस्टीट्यूट में नए पीजीडीएम बैच 2025–2027 के स्वागत के लिए ‘Catalyst 2025’ नामक ओरिएंटेशन प्रोग्राम का भव्य आयोजन किया गया। Catalyst, केवल एक नाम नहीं, बल्कि IBI के उस विजन का प्रतीक है, जो छात्रों को बदलाव लाने के लिए प्रेरित करता है और उन्हें उद्योग-तैयार (Industry Ready) बनाने की दिशा में कार्य करता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री, सांख्यिकीविद् और समाजसेवी डाक्‍टर सुब्रमण्यम स्वामी थे। डाक्‍ट स्वामी ने भारत के उभरते शैक्षणिक परिदृश्य पर प्रकाश डाला और छात्रों से अपने करियर में निरंतर उत्कृष्टता प्राप्त करने का आह्वान किया। उनके वक्तव्य ने छात्रों को काफी प्रभावित किया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर एवं Bada Business के संस्थापक एवं सीईओ डाक्‍टर विवेक बिंद्रा ने छात्रों को उत्साह, लक्ष्य और नेतृत्व के मंत्र से सराबोर किया। उनके सत्र ने छात्रों में जोश और प्रेरणा का संचार किया। 

शीर्ष कंपनियों के सीईओ ने की शिरकत
आई बिजनेस इंस्टीट्यूट अपने उच्च शैक्षणिक मानकों, मूल्य आधारित शिक्षा और कॉर्पोरेट-केंद्रित दृष्टिकोण के लिए देशभर में जाना जाता है। संस्थान ने एक बार फिर अपनी मिशन-ड्रिवन सोच का परिचय देते हुए कार्यक्रम को एक ऐतिहासिक सफलता में बदल दिया।कार्यक्रम की विशेष बात रही कि इसमें विभिन्न शीर्ष कंपनियों के सीईओ, सीएचआरओ और कॉर्पोरेट लीडर्स ने भी शिरकत की। उन्होंने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए और उन्हें आने वाले कॉर्पोरेट जीवन की व्यावहारिक चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार होने की दिशा दिखाई। आई बिजनेस इंस्टीट्यूट का उद्देश्य केवल डिग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि ऐसे लीडर्स तैयार करना है जो ज्ञान, दृष्टिकोण और नैतिकता के साथ उद्योग में अपनी अलग पहचान बना सकें।