-पूर्व में जर्जर बिजली का पोल गिरने से हो चुकी है घटना
-प्राधिकरण की टीम जर्जर पोल हटाने की जल्द शुरू करेगी कार्रवाई
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अल्फा एक सेक्टर में जर्जर बिजली के पोल लोगों के लिए परेशानी बन रहे हैं। कई पोल में जंग लग गई है तो कई टेढ़े भी हो गए हैं। ऐसे में इन पोलों से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। सेक्टर के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष शेर सिंह भाटी के नेतृत्व में एक टीम ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह से मुलाकात कर जर्जर पोल को हटाने का ज्ञापन सौंपा। प्राधिकरण की टीम सेक्टर में जल्द सर्वे कर जर्जर पोल को हटाने की कार्रवाई शुरू करेगी।
हो चुकी है घटना
सेक्टर में बड़ी संख्या में स्ट्रीट लाइट के पोल लगे हैं। यह पोल कई वर्ष पूर्व लगाए गए थे। इसमें से काफी जर्जर हो चुके हैं। लगभग एक माह पूर्व आई आंधी में एक जर्जर पोल कार के ऊपर गिर गया था। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई थी। पोल यदि किसी व्यक्ति के ऊपर गिरता तो बड़ी घटना हो सकती थी। शेर सिंह भाटी का कहना है कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जर्जर पोल हटवाने की मांग की गई है।

