द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-3 क्षेत्र में सोमवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य दो हादसों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसों में तेज रफ्तार, लापरवाही और वाहन नियंत्रण खोने को मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

पहला हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत
पुलिस के अनुसार, सोमवार रात करीब दो बजे विकास (21 वर्ष) और प्रियांशु (20 वर्ष) नामक दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सेक्टर 65 के पास जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने तेज गति और लापरवाही से उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। अज्ञात वाहन की पहचान के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

दूसरा हादसा: बाइक पेड़ से टकराई, दो युवक गंभीर
इसी रात एक अन्य हादसा सेक्टर 70 क्षेत्र में हुआ, जहां ललित मंगल (28 वर्ष) और कमल (27 वर्ष) मोटरसाइकिल से जा रहे थे। एक सोसाइटी के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दोनों को गंभीर चोटें आईं। उन्हें पहले नोएडा के सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें फरीदाबाद स्थित एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

तीसरा हादसा: महिला घायल
एक अन्य मामले में श्रीमती मुन्नी देवी एक सड़क हादसे में घायल हो गईं। उन्हें नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस कर रही जांच
तीनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है। विशेषकर अज्ञात वाहन की टक्कर वाले मामले में सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीद गवाहों के आधार पर आरोपित की पहचान की कोशिश की जा रही है।