द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : थाना बादलपुर क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा दादरी बाईपास पुल के पास उस समय हुआ, जब दो युवक मोटरसाइकिल से एनटीपीसी की ओर जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदीप पुत्र देवी सहाय एवं मनोज कुमार पुत्र जगत सिंह, दोनों निवासी ग्राम सीदीपुर, थाना जारचा, अपनी मोटरसाइकिल (संख्या UP16 CS 6452) से दादरी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज़ रफ्तार ट्रक (रजिस्ट्रेशन संख्या HR63 D 4807) ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
प्रदीप की मौके पर हुई मौत
इस हादसे में प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनोज कुमार को चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार, अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
