द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो समलैंगिक डेटिंग ऐप Grinder के माध्यम से लोगों से दोस्ती कर उन्हें लूटने की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इस मामले में पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 19,500 रुपये नगद, दो अवैध तमंचे, दो चाकू, एक कार और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
ऐसे दिया जाता था वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार आरोपी पहले Grinder ऐप के जरिए लोगों से संपर्क कर दोस्ती करते थे और फिर उन्हें सुनसान जगह पर मिलने के लिए बुलाते थे। वहां पहुंचने पर पीड़ित को कार में बैठाकर मारपीट की जाती थी, मोबाइल फोन छीना जाता था और फिर यूपीआई के माध्यम से जबरन पैसे ट्रांसफर करवाए जाते थे। बाद में मोबाइल फोन रास्ते में फेंक कर पीड़ित को डराकर भगा दिया जाता था।
इनकी हुई गिरफ्तारी
विशाल पुत्र बाबूलाल, निवासी थाना दादरी, शिवम पुत्र दलवीर सिंह, मूल निवासी अलीगढ़, वर्तमान में दादरी, यश पुत्र दलवीर सिंह, मूल निवासी अलीगढ़, वर्तमान में दादरी, मोहित सिंह सोलंकी पुत्र धीरेन्द्र सिंह, निवासी बादलपुर, अमन पुत्र विनीत, निवासी पियावली, थाना दादरी, सूरज पुत्र जयवीर सिंह, निवासी खटाना वीरखेडा
दो वारदातें आईं सामने
पुलिस के अनुसार, आरोपी गिरोह ने 19 जून और 25 जून को दो अलग-अलग व्यक्तियों के साथ इसी तरह की वारदात की थी। पहली घटना में पीड़ित को रुपबास तिराहे पर बुलाकर लूटा गया था, जबकि दूसरी घटना मिग्सन ग्रीन सोसाइटी के पास अंजाम दी गई।
आरोपियों के पास से बरामद सामान
₹19,500 नगद, 2 अवैध तमंचे (.315 बोर) व 2 जिंदा कारतूस, 2 चाकू, बिना नंबर की Hyundai Aura कार, घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन
आपराधिक मुकदमे दर्ज
सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सूरजपुर में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं जिनमें लूट, धमकी, अवैध हथियार और आईटी एक्ट की धाराएं शामिल हैं। पुलिस अब इस गैंग से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि क्या इन लोगों ने अन्य जिलों में भी इस तरह की घटनाएं की हैं।
